संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 को आयोजन

अशोक कुमार जैन, सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अनूप कुमार सक्सैना, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस का आयोजन किया जाता है। दिनांक 26 नवम्बर को संविधान अंगीकृत दिवस के रूप में मनाया जाता रहा परन्तु यह वर्ष संविधान अंगीकृत करने का 70वां वर्ष है, अतः भारत सरकार के विध एवं न्या मत्रांलय, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में 26 नवम्बर 2019 से 26 नवम्बर 2020 तक विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस क्रम में सम्पूर्ण जिले में जिसमें तालुका विधिक सेवा समितियॉं भी सम्मिलित है में केन्द्र व राज्य सरकार के अन्य विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, ऐसे निजी संस्थानों जो रूचिकर हो, की सहायता से राज्य के नागरिकों को संविधान प्रदत्त जानकारी विशेषकर अध्याय प्ट.। (अनुच्छेद 51 ए) में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी।
भारत के संविधान को अंगीकृत करने के इस एक वर्षीय कार्यक्रम श्रृंखला का प्रारम्भ 26 नवम्बर 2019 को आमजन को हमारे संविधान की प्रस्तावना की जानकारी देकर उन्हें मूल कर्तव्यों की जानकारी देकर किया जाएगा। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाः-
1. प्रभात फेरी:- संविधान दिवस के उपलक्ष में प्रातः 8.15 बजे सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल से कोतवाली एवं गांधी भवन होते हुए पुनः सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रभात फेरी में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहेगें। प्रभात फेरी में प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता रहेगी।
2. जागरूकता कार्यक्रम:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर एवं बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 01.15 बजे बार संघ के सभागार में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में श्रीमान हरिसिंह असनानी, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश, अजमेर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण, प्राधिकरण सचिव डॉ. शक्ति सिंह शेखावत, बार संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहेंगें।
3. जिला मुख्यालय, तालुका विधिक सेवा समितियों, पंचायत समितियों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, समस्त विद्यालयों, विधिक साक्षरता क्लबों, प्रशासनिक विभागों, आंगनबाडी केन्द्रों, फैक्ट्रियों एवं कारखानों में विभिन्न स्थानों पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की जावेगी तथा शपथ ली जाएगी।
4. बैनर, पैम्पलेट, लघु पुस्तिकाओं, लीफलेट एवं पोस्टर तथा तख्तियों द्वारा प्रचार-प्रसार एवं विधिक जागरूकता का कार्य किया जाएगा।
5. बैठके:- संविधान दिवस के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डॉ शक्ति सिंह शेखावत द्वारा निम्न बैठकों का आयोजन किया गयाः-
दिनांक 22.11.2019 को एडीआर सेन्टर अजमेर में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग एवं समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
दिनांक 25.11.2019 को बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडगंज अजमेर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में उक्त कार्यक्रम दिनांक 26.11.2019 से दिनांक 02.12.2019 तक आयोजित किए जाएगे।

error: Content is protected !!