जीवन की सुरक्षा और संस्कारो को बचाने सैकड़ो विद्यार्थीओ ने लिया संकल्प

निवाड़ी – जिला के शासकीय हाई स्कूल कैना एबम शासकीय हाई स्कूल नैगुवाँ शासकीय माध्यमिक शाला चंद्रपुरा जिला निवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओ में सैकड़ो विद्द्यार्थीओ के बीच समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा ट्रैफिक नियमो की जानकारियां साथ जीवन सुरक्षा और संस्कारो को बचने के लिए अपने विचारो से प्रभावित किया। इस अवसर पर छात्र -छात्रों को निरोगी रहने, भारतीय संस्कृति संस्कारो नैतिक शिक्षा नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया। शिक्षा के साथ योग व्यायाम पर भी प्रकाश डाला गया। सभी बच्चो को शपथ संकल्प भी दिलाया गया।
शासकीय हाई स्कूल कैना के प्राचार्य श्री दिनेश गुप्ता एबम शासकीय हाई स्कूल नैगुवाँ के प्राचार्य श्री कौमल चंद्र जैन शासकीय माध्यमिक शाला चंद्रपुरा के प्रधानध्यपक श्री ओ पी श्रीवास्तव जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में परमार्थ और परोपकारी जीवन व्यतीत करने को लेकर समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के त्यात परिश्रम सामाजिक कार्यो की सरहना की साथ में उनके स्वच्छ भारत बेटी बचाओ अभियान की योजना में सहभागिता प्रति लग्न निष्ठां को समाज में प्रभावी बनाने जो कार्यनीति को सराहा गया।

error: Content is protected !!