स्कूल ड्रॉप आउट महिलाओ व बालिकाओ के भविष्य निर्माण व उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए गाँव बुधवाडा में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं ऍफ़.वी.आर.एस बैंगलोर के सयुक्त तत्वाधान में 30 स्कूल ड्रॉप आउट महिलाओ व बालिकाओ के लिए बैग मेकिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे इन महिलाओ व बालिकाओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा जूट,कैरी,कैनवास,स्कूल,पॉलिएस्टर,कल्च,स्लिग,हैण्ड,फॉर्मल बैग बनाना सिखाया जा रहा है यह प्रशिक्षण 5 माह तक रोजाना 5 घंटे तक दिया जायेगा इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भविष्य के कामकाज के लिये महिलाओ व बालिकाओ को बेहतर रूप से तैयार करना है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन शर्मा के अनुसार हुनर के हथियार से लैस महिला घर बैठे कमा सकती हैं।ऐसे ही प्रशिक्षण आज महिला सशक्तिकरण का आधार बन गया। संस्थान के इस प्रयास का परिणाम अब घरातल पर दिखने लगा है आज सैकड़ों महिलाएं संस्थान द्वारा इस तरह के भिन्न भिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन यापन कर रही है।संस्थान प्रशिक्षण प्रदाताओ को बेहतर व गुणवक्तापूर्ण प्रशिक्षण देने व अधिक से अधिक महिलाओ व बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की कवायत कर रही है प्रशिक्षण प्रदाताओ का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशिक्षण के मध्य व अंत में एक हाट बाज़ार भी लगाया जाता है जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन महिलाओ व बालिकाओ को काम के साथ साथ बैग मार्केट का अच्छा अनुभव हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने के संस्थान के मास्टर ट्रेनर मीनू व कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा अपना योगदान दे रहे है।
