तीनो के ऊपर धारदार हथियारों से किया हमला
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 21 दिसम्बर । थाना क्षेत्र के पाटूदा गांव में रात्रि को ट्रेक्टर निकालने के मामले को लेकर झगड़ा हो गया । थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि दीनदयाल नागर पुत्र धनालाल निवासी पाटूदा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि 9 बजे में और मेरा बड़ा भाई दूगेश, ननंदपाल खाना खा रहे थे बहार जोर जोर से लड़ाई झगडे की आवाज आई हम बाहर आए तो देखा की आठ दस आदमी दरवाजे के बाहर खड़े थे जिसमें हफीज, अब्दुल हुसैन, रईस, शेरु बालदडा एवं बल्लू तथा आठ दस अन्य व्यक्तियों धारदार हथियार तलवार व कुटिया लेकर बाहर खड़े थे ।हफीज ने कहा की तलवार से मार दो रईस ने कुटिया से दीनदयाल के ऊपर हमला कर दिया । जिससे दीनदयाल मोके पर ही घायल हो गया । थानाधिकारी ने बताया कि ट्रेक्टर के मामले को लेकर झगड़ा हुआ था । झगड़े में तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने प्राणघातक हमले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । हमलावरो की तलाश जारी है ।