जयपुर। राजस्थान की इण्टरनेशनल सर्टिफाय इंडियन ट्राईब्लेजर आगामी 11 जनवरी को अपना ग्रांट फिनाले जयपुरवासियों के लिए पेश करेगा।
मौका होगा मिस एवं मिसज इंडिया पेसेफिक का।
आयोजक डॉ. नीरज माथुर के अनुसार गत वर्ष की तरह ही इस बार भी देहदान के लिये इस शो के माध्य्म से अवेरनेस करेगा।
डॉ. माथुर ने बताया ये शो बड़े ग्रांट स्तर का होगा जो की श्याम नगर स्थित होटल दी फोर बूटिक जनपथ पर होगा जिसमें की लगभग 50 विवाहित व अविवाहित महिलाए रेम्पवाक कर अपनी प्रतिभा दिखएंगी वहीँ इस बार इस शो में रागनी कोठारी अपनी मनमोहिनी ड्रेसों का शो केस पेश करेगी। शो में मिस और मिसज के अलग अलग क्रोवनिंग होगी जबकि श्रोताओं के लिए भी एक लकी ड्रॉ होगा।
आयोजक कमेटी की शान्ति व ज्योति के अनुसार 4 जनवरी को पोर्टफोलियो फोटोशूट होगा जबकि 7 जनवरी से लगातार लगातार ग्रूमींग होगी जिसमें की समस्त प्रतिभागियों को वाक सिखाई जायेगी। विदित रहे इंडियन ट्राईब्लेजर अपनी हर ग्रोमिंग में प्रतिभागियो के लिए सरप्राइज गिफ्ट भी रखता है।
इस शो में जयपुर के दो बड़े क्लब दामन क्लब व टैलंट क्लब का पूर्ण सपोर्ट इंडियन ट्राईब्लेजर के साथ है, दामन क्लब की डायरेक्टर दिशा व किरण अग्रवाल ने बताया कि दामन क्लब पिछले 4 दिसम्बर की प्री पार्टी से ही इंडियन ट्राईब्लेजर के साथ है व हमारे क्लब से काफी संख्या में प्रतिभागी भी है साथ ही टैलंट क्लब की प्रियंका अग्रवाल बोली टेलेंट क्लब खुद इंडियन ट्रेलब्लज़ेर से जुड़ा है और क्लब सदस्यो को इंडियन ट्राईब्लेजर के शो में रैंप पर उतार रहा है।
रिंकी व कनिका ने बताया कि दोनों ही क्लब में बड़ी संख्या में सदस्या है जो की 4 जनवरी की प्री पार्टी में भी उपस्थित रही।
