बीकानेर, 5 जनवरी। पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी की जयंती के अवसर पर रविवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के भीमसेन चौधरी किसान गृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
इस दौरान कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्व. चौधरी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया गया। कुलपति ने कहा कि कर्मशील और परहित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले महापुरूषों का पीढ़ियां स्मरण करती हैं। स्व. चौधरी ने अपना समूचा जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।
इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. एस. एल. गोदारा, प्रो. आर. एस. यादव, प्रो. रामधन जाट, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह, प्रो. विमला डुकवाल, प्रो. एन. के. शर्मा, प्रो. राजेश शर्मा, नवरत्न प्रकाश आदि मौजूद रहे।