स्काउट गाइड षिविर में मनाया युवा दिवस

12 जनवरी 2020 राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय कंे तत्वावधान में ,युवाओ का युवाओ के लिए युवा दिवस, कार्यक्रम आयोजित किया गया सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि उक्त क्रार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवलता चन्दवानी संयुक्त निदेषक सम्भाग बीकानेर ने क्रार्यक्रम में उपस्थित युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करोगें तो देष आगे बढेगा। साथ ही राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के क्लाइमेट एक्षन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किए गए कार्यौ का अवलोकन कर प्रंसषसा की।
मण्डल चीफ कमिष्नर विजय शंकर आचार्य ने विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाष डालते हुए उनके आदर्षो को अपनाने कि बात कही । मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने स्काउटिंग का वर्तमान समय के युवाओ के लिए किये गए नवाचार को बताते हुए सस्टेनेबल डवलपमेन्ट गोल्स के 17 प्रोजेक्ट जो मेसेन्जर ऑॅफ पीस के अन्तर्गत करवायें जारहे हैं। कि जानकारी दी
इस अवसर पर मान महेन्द्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ,संतोष निर्वाण सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड, ज्योति रानी महात्मा सी ओ गाइड राजेन्द्र श्रीमाली (मुख्य वक्ता), अन्जुमन आरा ,ओमप्रकाष शर्मा, महेष शास्त्र्ाी , आदि उपस्थित थे। क्रार्यक्रम में वीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय, राजकीय डुंगर महाविद्यालय, जैन षिक्षक प्रषिक्षण संस्थान राजकीय महारानी बालिका विद्यालय, षिक्षा निदेषालय ऑपन रोवर क्रु, मरूधर ऑपन रेंजर टीम ,ने सहभागिता की।
राष्ट्रीय एकता षिविर में भाग लेने वाले रोवर,रेजर को सम्मानित किया गया। युवाओ का युवाओ के लिए युवा दिवस में सम्पूर्ण प्रोग्राम का प्लानिंग व एक्जीक्युषन युवाओं द्वारा कर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांघा गया

सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!