द्रोणाचार्य के जगदीश एवमं राजेश का खेलो इंडिया में गोल्ड व सिल्वर पदक

बीकानेर,
आसाम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया गेम्स प्रतियोगिता ने बीकानेर से द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाड़ी राजेश बिश्नोई ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए सिल्वर पदक प्राप्त किया। राजेश की इस उपलब्धि पर मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने प्रसन्नता जताई और राजेश सहित साथ गए सह प्रशिक्षक राम निवास चौधरी को फोन कर बधाई दी । राजेश का इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करना बीकानेर तीरंदाजी जगत के इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि प्रथम खेलो इंडिया गेम्स में ही बीकानेर ने अपना दबदबा बना लिया ।
तो वही दूसरी ओर द्रोणाचार्य के खिलाड़ी वर्तमान में पुणे आर्मी में नीलेश जी सानिध्य के अभ्यासरत एवं वर्तमान में राजस्थान की ओर से खेल रहे खिलाड़ी जगदीश चौधरी ने भी रिकर्वे राउंड में गोल्ड पदक जीता, जीतने पर बीकानेर में खुशी के लहर छा गयी है। पूर्व में भी संस्था के खिलाड़ी जगदीश चौधरी और हरदीप सिंह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीत चुके है । इस अवसर पर बीकानेर ने खेल जगत से जुड़े लोगों ने एम. एम. ग्राउंड पहुँच कर गणेश लाल व्यास को बधाई देने लगे, संस्था के सचिव राहुल व्यास ने बताया कि बीकानेर के लिए ये बहुत अहम दिन हैं, 25 सालो चल रही इस संस्था का उद्देश्य आज पूरा होता दिख रहा हैं कि भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में बीकानेर ने अपना दबदबा बनाये रखा और बीकानेर तीरंदाजी ने पूरे देश मे अपना नाम रोशन किया । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गयी। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास, सचिव राहुल व्यास, लोकेश व्यास, अनिल चांगरा, यशवर्धन, कमल गोयल आदि मौजूद रहे।

For any details , contact :
Ganesh Lal Vyas – 9413937133

error: Content is protected !!