आम बजट 2020 दिशाहीन एवं निराशाजनक

अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल ललित भटनागर ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट 2020 को झूठ का पुलिंदा बताते हुए दिशाहीन एवं निराशाजनक बताया है।
कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि बहुप्रतीक्षित आम बजट 2020 म देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री कुछ वास्तविक उपायों की घोषणा करेगा, बहुत ही निराशाजनक और अभावपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इतने लंबे भाषण के बावजूद, अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और आर्थिक अर्थशास्त्र को आगे बढ़ाने के लिए उन मुद्दों को हल करने की कोई ठोस योजना नहीं है।
कांग्रेसियों ने कहा कि देश के युवा रोजगार सृजन, रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए किसी भी योजना को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन बजट ने उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से धराशायी कर दिया। विकास की दृष्टि के बिना और नौकरियों के सृजन की योजना के बिना, अर्थव्यवस्था को कैसे पुनर्जीवित किया जाएगा?
कांग्रेसियों ने कहा कि आम बजट 2020 में में मौजूद बिगड़ी अर्थव्यवस्था को हल करने के लिए किसी भी पदार्थ का अभाव था। यह केवल आम लोगों या उद्योगों को राहत देने पर ध्यान केंद्रित किए बिना शब्दों की बाजीगरी थी। बैंकिंग क्षेत्र की समस्याओं से सही तरीके से नहीं निपटा जा सका है। बजट में निश्चित रूप से विकास पर कोई ध्यान नहीं है। एलआईसी में सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेचने की घोषणा निराशाजनक है। आम लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई एलआईसी में लगाई है, वे सभी लोग अब ठगा हुआ महसूस करते हैं। LIC का निजीकरण करने के लिए सरकार को लोगों की जमा राशि को खतरे में नहीं डालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था का आईना शेयर बाजार होता है और आम बजट के के भाषण के बाद शेयर बाजार ने 700 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई जिससे स्पष्ट है कि वित्त मंत्री ने केवल सरकार के गुणगान करने के अलावा बजट भाषण में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई उल्लेखनीय घोषणा नहीं की हैं।
युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा देहात अध्यक्ष राकेश शर्मा राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रेनू मेघवंशी राजस्थान कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित डॉ सुरेश गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल गजेंद्र बोहरा कांग्रेस ओ बी सी विभाग के संयोजक मामराज सेन ने भी आम बजट 2020 को दिशाहीन एवं निराशाजनक बताया है।

error: Content is protected !!