19 फरवरी को गांवों की ओर कूच… केसीसी किसानों को 7% पर मिलेगा लोन

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के लाभुक किसानों को केसीसी ऋण मिलेगा

भारत सरकार ने बैंकों के माध्यम से देश के सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को रियायती संस्थागत ऋण के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। ऋण का लाभ उठाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए सभी पीएम किसान लाभार्थियों को सुविधा दी जाएगी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 23 फरवरी तक विशेष केसीसी सैचुरेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। 19 फरवरी को गांवों की ओर कूच होगा, ऐसा किसान संघ के वृहद आयोजन के तहत होगा जिसमें शामिल होकर नाबार्ड और बैंक किसान को जागरूकता का संदेश देंगे।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि जिले में काफी किसानों को बैंकों के माध्यम से केसीसी लोन मुहैया करवाया जा चुका है। जिले में अभी भी पीएम किसान के वंचित लाभुक केसीसी लोन के लिए एक पन्ने का आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जमीन रिकॉर्ड, फसल विवरण और एक घोषणा देना होगा कि उन्होंने पहले किसी बैंक शाखा से केसीसी ऋण नहीं लिया है। यह आवेदन पत्र पीएमकिसान डॉट जीओवी डॉट इन एवं एग्रीकॉप डॉट जीओवी डॉट इन और सभी अनुसूचित व्यवसायिक बैंक के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!