जतोई दरबार में 21 फुट उंची लगाई जायेगी झूलेलाल प्रतिमा
16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का भव्य शुभारम्भ,
संत-महात्माओं के सान्निध्य में हुआ धर्म ध्वजा पूजन
अजमेर 15 मार्च। सनातन संस्कृति ही हमारी पहचान है और चेटीचंड महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढी को जोड कर संस्कार देने के किये जा रहे कार्यक्रमों से प्रेरणादायी हैं। हमें कोरोनावायरस के लिये कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व हवनयज्ञ कर सामूहिक प्रार्थना करें कि देश दुनिया में सभी स्वस्थ व खुशहाल रहें। यह संदेश ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास ने आशीर्वचन पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे 16 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत पर नगीना बाग में दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट की देखरेख में संत-महात्माओं की उपस्थिति में आयोजित धर्म ध्वजा को पूजन कार्यक्रम में प्रकट किये। श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम ने कहा कि वरूणदेव अवतार जलदेवता है और उन्होने सनातन धर्म की शिक्षा देकर सभी को भाईचारे व सद्भाव का संदेश दिया। संयोजक राजेश खटवाणी ने बताया कि धर्म ध्वजा पूजन में निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, श्री ईश्वरगोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर से दादा नारायणदास, सहित अन्य संतों ने आशीर्वचन दिए।
दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने जतोई दरबार में इक्कीस फुट उंची ईष्टदेव झूलेलाल स्थापित करने की घोषणा की व कहा कि अगला चेटीचण्ड का पखवाडे के पूर्व यह प्रतिमा स्थापित हो जायेगी उन्होने संतो व अतिथियों का स्वागत किया।
मशहुर कलाकार घनश्याम भगत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर …..तिनखे सागर छा ब्ोरीदों जिनखे दूल्ह तारे……, असांजो बे्डो त तारण झूलेलाल आयो आ…. ज्योति झूलण जी झंगदी रहे सदाई…… सबको झुमाया। झूलन की महाज्योत व महाआरती, के साथ प्रसादी वितरण किया गया। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने पखवाडे की पूर्ण जानकारी विस्तार से दी व आभार हरी चन्दनाणी ने व्यक्त किया व संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
झूलेलाल समारोह समिति के पदाधिकारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि पखवाडे में आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत हवनयज्ञ से किया जायेगा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा ने बताया कि समारोह में संरक्षक नरेन शाहनी भगत,गिरधर तेजवाणी, सलाहकार मण्डल हरीश झामनाणी,गुरूबक्ष मीराणी,अशोक तेजवाणी, उपाध्यक्ष-राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, निरंजन शर्मा, पुष्पा साधवाणी,तुलसी सोनी, महेश टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी प्रचार मंत्री- महेश मूलचंदाणी रमेश एच. लालवाणी वित्त समिति- जयकिशन लख्याणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी, कमल लालवाणी स्वागत समिति- हरिराम कोडवाणी, मोहन चेलाणी, मोहन लालवाणी, युवा समिति-, मुकेश आहूजा, कुमार लालवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, ओमप्रकाश हीरानन्दाणी, किशोर टेकवाणी, सोना धनवाणी,के.जे. ज्ञानी, शंकर सबनाणी, दयाल नवलाणी, खेमचंद नारवाणी, दौलत लौंगाणी, खुशालदास, हरकिशन टेकचंदाणी, राजेन्द्र जयसिंघाणी, सहित विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल सोमवार 16 मार्च को झूलेलाल मंदिर, जे.पी. नगर मदार में झूलेलाल के पंझड़े, कार्यक्रम –
संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बतया कि झूलेलाल के पंझड़े, संतों का आशीर्वचन, आरती व भण्डारा झूलेलाल मंदिर, जे.पी. नगर में झूलेलाल सेवा समिति मदार द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसकी संयोजक लीला आसनाणी रहेंगी।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059