अजमेर। स्वामी हिरदाराम और सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अन्धता नियंत्रण कमेटी व आई केयर सेन्टर के द्वारा पुष्कर के ऋषि गोधूमल चिकित्सालय में पाच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा और कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय दादी रुक्मणी देवी बुलानी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से जीव सेवा समिति का यह 44वां नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रोगियों की जांच कर ऑपरेशन योग्य 100 रोगियों को भर्ती कर लिया जायेगा, जिनके ऑपरेशन 12 दिसम्बर को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल के नेपालिया, डॉ. डी एन मोतियानी और उनके सहयोगी डॉक्टर करेंगे। रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा, चश्मे, लेंस आदि की सभी व्यवस्थाएं समिति की और से मुफ्त की गई हैं।