दयानंद कॉलेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस

अजमेर। दयानन्द महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा प्रायोजित नेशनल कॉन्फे्रंस ट्यूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज ऑफ  राजस्थान इशूज एंड चेलेंजेज का आगाज शनिवार को किया गया। आयोजन एमडीएस यूनिवर्सिटी की स्थापना के रजत जयन्ती समारोह के उपलक्ष में किया जा रहा है। तकनीकी सत्र के दौरान आयोजित राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भवई नृत्य, चरी नृत्य और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति ने समा बांधा। आयोजन सचिव पूजा पुरोहित ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आरपीएससी चैयरमेन डॉ. हबीब खान गोरान, मुख्य वक्ता रवि चतुर्वेदी, संयोजक प्रोफेसर रूपसिंह बारेठ और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
error: Content is protected !!