अजमेर शिवचरण खंडेलवाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वधान में वैश्विक महामारी करोना वायरस आपदा में लॉक डाउन के दौरान कालीचरण जी खंडेलवाल नरेंद्र जी खंडेलवाल सौरभ खंडेलवाल केशव खंडेलवाल के सहयोग से आटे के 200 कट्टे अजमेर सिविल लाइन थाना क्षेत्र
मीरशाली कॉलोनी के पीछे कच्ची बस्तियां से जयपुर रोड घोगरा तक कच्ची बस्तियों में राहत सामग्री प्रदान की गई आज केशव खंडेलवाल का इसमें विशेष सहयोग इसी क्रम में अतुल अग्रवाल ने बताया कल रामगंज क्षेत्र में 200 कट्टे की राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों को को दिया जाएगा
अतुल अग्रवाल
9351728335