NWREU अजमेर मंडल द्वारा किया गया 502 योद्धाओं का भव्य सम्मान

भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर जी की 129 वीं जयंती के अवसर पर NWREU अजमेर मंडल द्वारा बाबा साहब के सम्मान में अजमेर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लॉक डाउन के दौरान योद्धा की तरह सड़कों पर कार्य कर रहे , 251सफाई कर्मियों एवम 251 पुलिस कर्मियों का माला पहना कर सम्मान किया गया एवम उन्हें भीषण गर्मी में एक पानी की बोतल , एक बिस्कुट का पैकेट एवम शीतल छाछ भी प्रदान की गई ।
यूनियन द्वारा चार टीम का गठन किया गया और सुबह 11.00 बजे DRM आफिस चौराहे से अजमेर शहर की चारो दिशा में मदार , गुलाब बाड़ी, राजासाइकल ,जॉन्सगंज , रामगंज , नगरा , स्टेशन रोड , कचहरी रोड , खाइलैंड मार्किट ,आगरा गेट , बजरंगड चौराहा , वैशाली नगर , पुष्कर रोड को पूर्ण कवर करते हुए सम्मान एवम सेवा कार्य को पूर्ण किया गया ।
आज कोरोना वारियर्स का सम्मान करके , यूनियन को परम सुख व गौरव की अनुभूति हुई है ।

मोहन चेलानी
मण्डल अध्यक्ष

error: Content is protected !!