कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर व सुमन शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि वर्तमान में लॉक डाउन की स्थिति में शहर के सभी निवासियों द्वारा अपने रोजमर्रा की आवश्यकता की पूर्ति हेतु समस्त सामग्री हरी सब्जी, फल, दूध, परचुनी सामग्री आदि की खरीद ठेले वालों एवं फेरी वालों के माध्यम से किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने पत्र में आशंका जाहिर की के इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इन ठेले वालो द्वारा बेची जाने वाली सामग्री संक्रमित हो। उक्त स्थिति में यदि कोई संक्रमण फैलता है तो कांटेक्ट- हिस्ट्री की तलाश किया जाना काफी कठिन हो सकता है। क्योंकि किसी भी खरीदार को उस ठेले वाले का नाम/ पते की जानकारी बिल्कुल नहीं होती है। अतः ऐसी स्थिति में संक्रमित व्यक्ति द्वारा अपनी कांटेक्ट हिस्ट्री में उस ठेले वाले की जानकारी चिकित्सा दल को उपलब्ध करवाया जाना और संभव हो जाएगा। तथा ऐसी स्थिति में संक्रमण की मूल जड़ तक पहुंचना असंभव होगा।
कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर को सुझाव दिए गए की प्रत्येक ठेले वाले को पाबंद किया जाए कि वह अपने ठेले पर अपने नाम मोबाइल नंबर की जानकारी किसी बैनर अथवा बड़े कागज पर लिखकर ठेले पर डिस्प्ले करें ।संबंधित थाने अथवा बीट कॉन्स्टेबल द्वारा उसके नाम पते की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया जाए। प्रत्येक ठेले वाले को पाबंद किया जाए कि वह फेरी लगाते समय अपने पास मूल आईडी प्रूफ यथा-आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, driving licence आदि अपने पास रखें तथा मांगने पर दिखाएं, ताकि वह गलत एवं फर्जी आईडी से अपना कोई भी कारोबार नहीं कर सके।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र मैं उल्लेख किया कि सभी ठेले वालों को बिक्री हेतु उनके थाना क्षेत्रों एवं समय अवधि का निर्धारण एवं नियतिकरण किया जाए। ठेला विक्रेताओं को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी दिया जाए व्यक्ति किसी भी रूप से संक्रमित ना हो यह पुष्टि होने पर ही उसको अनुमति दी जाए
उक्त जानकारी होने पर प्रशासन एवं चिकित्सा दल हेतु कोई संक्रमित केस सामने आने पर संक्रमण सामग्री के मूल उद्गम स्थल तक पहुंचना सहज एवं सुलभ होगा। इस प्रकार संक्रमण के विस्तार को तत्काल रोका जाना भी संभव हो सकेगा।