इंडियन ट्रेलब्लज़ेर जयपुर का बन रहा अवल क्लब

जयपुर। कोरोना वायरस के कारण जहाँ लॉक डाउन में हम सब अपने घरों में विगत लगभग एक महीने से है और रोज इस उमिद में है की लॉक डाउन खुले तो काम आरम्भ ही ।
वही इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वोमेन्स क्लब अपने सदस्यो का विशेष ध्यान रखते हुए उनको अलग अलग टास्क दे कर उनको इंटलटेंड कर रहा है । क्लब की कमेटी सदस्य नम्रता मंडावरा ने बताया इंडियन ट्रेलब्लज़ेर शनिवार को एक विशेष टास्क देगा जोकि सेल्फी से सम्बंधित होगा टास्क आज शनिवार दोपहर 3.30 बजे दिया जायेगा जिसको सदस्यो को 4.30तक पूरा करना होगा जिसमें की एक विजेता को क्लब की शर्ते पूरी होने पर प्राइज वेदरूप की आरती जैन स्पॉन्सर करेंगी।
क्लब सदस्य कंचन व कमलेश राठौर ने बताया इंडियन ट्रेलब्लज़ेर क्लब जयपुर का पहला क्लब है जोकि लॉक डाउन के प्रारंभ से गेम, टास्क आदि करा सदस्यो को परितोषित भी दे रहा है।

error: Content is protected !!