भोजन पैकिट वितरण कार्यक्रम स्थगित

*बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा का कार्य निरन्तर चलेगा*

अजमेर 24 अप्रैल / *वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लागू किये लोकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा 3 अप्रैल से प्रारंभ किये गए भोजन पैकिट वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।*
*अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अजमेर में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या व शहर के क्लॉक टॉवर, कोतवाली, दरगाह व गंज 4 थाना क्षेत्रों में लगाये गए महाकर्फ्यू को देखते हुए प्रमुख समाज बन्धुओं की सलाह पर अग्रवाल समाज अजमेर की और से समाज के भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से चलाये जा रहे भोजन पैकिट वितरण कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि समाज की और से 3 अप्रैल से प्रारम्भ किये गए भोजन पैकिट वितरण कार्यक्रम में प्रतिदिन 200 भोजन पैकिट तैयार कराकर शहर के दूरदराज तक के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार वितरित कराये जा रहे थे तथा पिछले 5 दिन से एक समाजसेवी परिवार द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 पैकिट नमकीन चावल (पुलाव) व छाछ भी वितरित कराई जा रही थी।*
*अग्रवाल ने बताया कि लगातार 20 दिन तक चले इस पुनीत सेवाकार्य में डॉ जे के गर्ग, श्रीमती विनोद गर्ग, गोविन्द नारायण अग्रवाल, श्रीमती कमला देवी अग्रवाल, श्री सूरजनारायण गर्ग, सीताराम गर्ग, गोविन्द नारायण कुचिल्या, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, शिवकुमार बंसल,अग्रवाल समाज महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती शशी अग्रवाल, महासचिव श्रीमती अनिता बंसल, राधेश्याम गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल, प्रवीण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, अरविन्द गर्ग, देवेन्द्र कुमार मित्तल, घनश्याम गोयल, श्रीगोपाल अत्तार, प्रदीप बंसल, योगेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित 2 जनों ने गुप्त सहयोग कर इस कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया भोजन वितरण की व्यवस्था में शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गौरव अग्रवाल व विपुल अग्रवाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।*
*अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से 51 समाज बंधुओं के सहयोग से एकत्रित 1,11,111/- रुपये(एक लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का चेक जिला कलेक्टर अजमेर को जिला कलेक्टर कोरोना रिलीफ फंड के लिए प्रदान किया गया, कई समाज बंधुओं ने सीधे ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी अपनी और से सहयोग राशि जमा कराई है, तथा समाज बंधुओं के सहयोग से 14 अप्रैल से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में चारे तथा कबूतर शाला में दाने का प्रबंध तथा मिट्टी के परिंडे लगाने का कार्य प्रारंभ किया है, यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।*
*अग्रवाल ने भोजन व्यवस्था, कोरोना रिलीफ फंड, गौशाला में चारे व कबूतर शाला में दाने आदि की व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए इन सेवा कार्यों को निरंतर करते रहने का आग्रह किया है।*

error: Content is protected !!