कलक्टर व एसपी कार्यालय में भेंट की सेनेटाईजेशन मशीन

कपड़े से सिले मास्क को धोकर बार-बार लिया जा सकता है काम में
अजमेर, 10 मई। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पैर से चलने वाली स्टेण्डयुक्त स्वचालित सेनेटाईजेशन मशीन भेंट की।
देवनानी ने बताया कि समाजसेवी मनोहर मोटवानी, आर्यन मशीन्स द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराई गई इस विशेष मशीन के द्वारा हेण्ड सेनेटाईजेशन के लिए हाथ से छूए बिना ही पैर से पेंडल दबाने पर सेनेटाईजर सीधे हाथों में आ जाता है जिससे संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

error: Content is protected !!