अजमेर। रिक्शा चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला युवक स्टेशन पर नजर आते ही लोगों के हत्थे चढ़ गया। पहले तो पब्लिक ने उसकी धुनाई की और फिर ले जाकर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल मामला बीती रात का है, जब रिक्शा चालक कमल अपने घर जा रहा था, तभी हजारी बाग के पास रास्ते में दो युवकों ने कमल को रोक कर चाकू दिखाया और उसके पास रखे रुपयों को छीनकर भाग गए। मंगलवार को दिन में जब कमल रेलवे स्टेशन पर सवारियों की तलाश में आया हुआ था तभी उसकी नजर इस युवक पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आये लोगों को कमल ने बताया कि ये वही युवक है, जिसने बीती रात उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद उसे जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2012/12/rikshachalak02.jpg)