एन.एस.यू.आई. ने किया फीस मांगने को लेकर शिक्षण संस्थाओं का विरोध

आज दिनांक 01 जून 2020 – एन.एस.यू.आई प्रदेश सचिव रियाज खान ने वैश्विक
महामारी के चलते शिक्षण संस्थाओ द्वारा अभिभावको से फीस मांगने पर किया
विरोध।
प्रदेष सचिव रियाज खान ने बताया कि कोराना जैसी वैश्विक महामारी के चलते
देश में लागू लाॅकडाउन की वजह से लोग पिछले ढाई महिने महिनो से घरो मे
बैठे है, उद्योग धंधे आदि कामकाम पूर्णत बंद हो गये। लोगो को जीवन यापन
करने के लिए भी भारी संघर्ष करना पड़ रहा है जिसकी आज दिवस तक भी यही
स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद भी अजमेर शहर की कई प्राईवेट स्कूलों
द्वारा अभिभावको पर फीस वसुलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जो कि इस
समय उनके लिए बहुत बड़ी चुनौति है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट शब्दो में कहा है कि लाॅकडाॅउन की वजह से
प्राईवेट स्कूलों द्वारा फीस वसुलने को लेकर अभिभावको पर किसी भी तरह का
दबाव नहीं बनाया जायेगा। इसके बावजूद स्कूलों द्वारा राज्य सरकार के आदेश
की अवमानना करते हुए स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है
कि जल्दी से जल्दी फीस जमा करवाई जाये जिससे अभिभावक काफी परेशान व अवसाद
में है तथा फीस देने में अभी पूरी तरह से असमर्थ है जबकि कई प्राईवेट
स्कूलों ने तो अभिभावको को फीस जमा कराने के लिए रसीदे व संदेश तक भेज
दिये है।
एन.एस.यू.आई ने चेतावनी दी है कि फीस जमा कराने पर अभिभावको पर दबाव व
परेशान किया जायेगा तो एन.एस.यू.आई संगठन इन स्कूलो को चिन्हित कर इनकी
सूची बनाकर उन स्कूलो की मान्यता को रद्द करने को लेकर आन्दोलन किया
जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

(रियाज खान)
प्रदेष सचिव, एन.एस.यू.आई.

error: Content is protected !!