नौगॉव- राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच नौगॉव ने मुख्य निर्देषिका ऑगनवाड़ी प्रषिक्षण केन्द्र नौगॉव को बिजावर स्थानान्तरित करने संबंधी आदेष को निरस्त करने हेतु कलेक्टर छतरपुर, एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ0 बीरेन्द्र कुमार के नाम से प्रथक-प्रथक ज्ञापन सौपे गये । कलेक्टर छतरपुर के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में तहसीलदार बी पी सिंह को दिया गया तथा सॉसद महोदय को ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र षिवहरे को सौपा गया । इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच छतरपुर के संयोजक डी डी तिवारी के साथ नौगॉव मंच के अध्यक्ष डॉ एल एन रावत कार्यवाहक अध्यक्ष अभय तिवारी उपाध्यक्ष संतोष गंगेले कर्मयोगी, संगठन सचिव अधिबक्ता नरेष वर्मा सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे । इस संबंध में मंच के सदस्यों ने ज्ञापन यह भी उल्लेख किया है कि नगर नौगॉव में अंग्रेजी ष्षासन काल में 36 रियासतों का केन्द्र विन्दु रहा है, स्वतंत्रता के पष्चास यहॉ हाईकोर्ट एवं कमिष्नरी मुख्यालय नौगॉव में रहे है ं किन्तु 3 दषकों में नौगॉव नगर का लगातार अवमूल्यन हुआ है । यहॉ के सभी मुख्य कार्यालय छतरपुर स्थापित कर दिये गये । विगत बर्षो में लो0नि0वि0 के अधीक्षक यंत्री, सिचाई विभाग का मुख्यालय एवं जिला मलेरिया अधिकारी का कार्यालय नौगॉव से अन्यत्र स्थानान्तरित हो गऐ है । इसके साथ ही बर्तमान में मत्स्य उ़द्योग प्रषिक्षण केन्द्र पटवारी प्रषिक्षण केन्द्र कृषि विस्तार अधिकारी प्रषिक्षण केन्द्र , कोआपरेटिव प्रषिक्षण केन्द्र, भी बंद पड़े है ं बर्तमान में बापू महावि़द्यालय नव निर्तित भवन में स्थापित हो गया है । एवं पुराना भवन खाली पड़ा है । नौगॉव में ष्षासकीय भवनों की कोई कमी नही है । अतः महिला वाल विकास के अन्तर्गत मुख्य निर्देषिका ऑगनवाड़ी प्रषिक्षण केन्द्र नौगॉव से बिजावर स्थानान्तरित संबंधित आदेष को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर सांसद डॉ बीरेन्द्र कुमार से दूरभाष पर चर्चा हुई , उन्होने कहा कि मुख्य निर्देषिका ऑगनवाड़ी प्रषिक्षण केन्द्र नौगॉव को यथावत रखने केलिए कलेक्टर छतरपुर से चर्चा हो चुकी है ं। छतरपुर कलेक्टर इस को षासकीय भवन में ष्षीध्र नौगॉव में ही स्थापित करेगे ।