मित्तल हाॅस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर 14 को

अजमेर 13 जून। विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर मित्तल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन होगा। षिविर का षुभारंभ हाॅस्पिटल के एजीएम विजय रांका द्वारा प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।
निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि हर साल 14 जून को वल्र्ड ब्लड डोनर डे का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देष्य लोगों को जागरूक कर रक्तदान को बढ़ावा देना व इससे जुड़ी हुई भ्रंातियों को दूर करना है। विष्व में रक्त की जरूरत और इस जरूरत के अनुसार रक्त अनुपलब्धता या रक्त की कमी को पूरा करने के लिए स्वैच्छा से रक्तदान को बढ़ावा देने की महती जरुरत है।
उल्लेखनीय है कि रक्तदान के 15 मिनट में रक्त की कमी से जूझ रही 3 जिंदगियां बचा ली जाती है। इसके तहत जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे किसी भी रोगी व जरूरतमंद को ब्लड अनुपलब्धता से निराश ना होना पडे़।

error: Content is protected !!