बस स्टैंड पर 251 सेनिटरी नेपकिन बांटे गए

आज दिनांक 23 जून 2020 – महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव व प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज जी के निर्देशानुसार व अजमेर शहर महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पिछले एक माह से राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे गरिमा कार्यक्रम के तहत आज अजमेर में द्वितीय चरण में महिलाओ एंव बच्चियों की सुविधाओ के लिए बस स्टैंड पर 251 सेनिटरी नेपकिन बांटे गए।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि यह कार्यक्रम सफर पर व यात्राओ पर जाने वाली महिलाओ को असुविधा ना हो एंव संक्रमण से बचाने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आज द्वितीय चरण में अजमेर शहर महिला कांग्रेस द्वारा गरिमा कार्यक्रम किया गया व महिलाओं को उक्त सैनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया। आगे भी महिलाओं के सहार्यतार्थ हेतु महिला कंाग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
इस अवसर पर अजमेर शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सबा खान, अरुणा कछावा, मंजू बलाई, इंद्रा सुनिया मनीषा मीण व ज्योति कर्मनानी सहित महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

error: Content is protected !!