जरूरतमंद परिवारो को करीब 200 खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण

आज दिनांक 23 जून 2020 – पट्टी फर्शी एसोसिएशन अजमेर के पदाधिकारियों के तत्वाधान में पट्टी फर्शी के मजदूर परिवारो को जो काफी समय से लॉक डाउन के पश्चात् भी बेरोजगार स्थित में चल रहे है ऐसे जरूरतमंद परिवारो को करीब 200 खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण किया गया।
महेश चौहान ने बताया कि पट्टी फर्शी एसोसिएशन अजमेर के मजदूर जो कि पिछले कई महिनो से कोविड-19 के तहत रोजगार ना मिलने के कारण बेरोजगार स्थित में रह रहे है जिस कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते आज पट्टी फर्शी ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा पट्टी की दुकानो पर कार्य कर रहे जरूरदमंद मजदूरो के परिवार मंे खाद्य सामग्री जिसमें आटा, दाल, शक्कर, तेल व चावल के पैकेट वितरित किये गये। इनका वितरण पूर्व में भी लॉकडाउन के समय किया जा चुका है व आगे भी पट्टी फर्शी एसोसिएशन द्वारा पट्टी फर्शी के जरूरतमंद परिवारो को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किये जायेगे।
इस दौरान महेश चौहान, गणपत शर्मा, महेश भार्गव, शंकर रावत, राजू मारोठिया, मूरली, अवतारी, बल्लू, राम व भागचन्द गुर्जर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!