धार्मिक स्थल खोले जोने को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

अजमेर, 24 जून। अजमेर जिले के धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आज जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विधायकों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सभी सुझावों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी।
राजकीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने विधायकों एवं धर्मगुरूओं को कमेटी के उद्देश्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। जिले में भी लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऎसे में धार्मिक स्थल खोले जाने के लिए पूरी सावधानी और योजनाबद्ध तरीकों से काम करने की आवश्यकता है। मानव जीवन को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाईन के अनुसार धार्मिक स्थलों को खोले जाने से पहले पूरी तैयारी एवं सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने अतिआवश्यक हैं ताकि कोरोना महामारी का संक्रमण रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि धार्मिक स्थलों को खोले जाने से पहले योजना तैयार कर ली जानी चाहिए। हमें लोगों की धार्मिक और आर्थिक परिस्थितियों सहित सुरक्षा व नियंत्रित आवागमन जैसी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत एवं ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत सहित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह एवं तीर्थराज पुष्कर से जुड़े प्रतिनिधियों एवं अन्य प्रमुख धार्मिक स्थानों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए।
बैठक में विभिन्न सुझाव आए। प्रतिनिधियों ने धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय 31 जुलाई तक बढ़ाने, 30 जून के बाद चरणबद्ध तरीके से छोटे एवं बड़े मंदिर, मस्जिद, दरगाह, गुरूद्वारे, चर्च आदि खोले जाने, इन सभी मंदिर व मस्जिदों से जुड़े लोगों को धर्मस्थल बंद रहने के स्थिति में आर्थिक सहायता तथा राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन तय किए जाने आदि सुझाव आए। सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने सरकार के निर्देशों की पालना करने की बात कही। इन सभी सुझावों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भिजवायी जाएगी।

कोरोना मैनेजमेंट की प्रशंसा
बैठक में विधायकों एवं धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के बाद से अब तक जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किए गए कोरोना मैनेजमेंट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कोरोना प्रबंधन को लेकर अजमेर जिला प्रशासन, जिला पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों ने आपसी तालमेल के साथ बेहतरीन काम किया है।

यह रहे उपस्थित
बैठक में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीन पठान, अंजुमन सैयद जादगान के अध्यक्ष श्री हाजी सैयद मोइन हुसैन, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, अंजुमन शेख जादगान के अध्यक्ष अब्दुल जरार चिश्ती, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसरूद्दीन चिश्ती, सरवाड़ दरगाह के मुतवल्ली मोहम्मद युसूफ खान, पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ के सचिव श्री गोविन्द पाराशर, श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान पुष्कर के अरूण पाराशर, निम्बार्क तीर्थ के श्री रविशंकर शास्त्री, बजरंगगढ मंदिर के श्री रणजीतमल लोढा, मसानिया भैरवधाम राजगढ के श्री बी.एल. गोदारा, नारेली जैन मंदिर के श्री मनीष जैन, प्रमोद चंद सोनी, जतोई दरबार के प्रतिनिधि, अम्बे माता मंदिर के श्री राजेश टंडन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री विशाल दवे, एडीए सचिव श्री किशोर कुमार, अजमेर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, पुष्कर उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!