अजमेर l धनेश्वर मंदिर की संचालिका एवं माता कांता देवी खेमानी जी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी एवं न थमने वाले प्रकोप की परिस्थितियों ने हमें विवश कर दिया है कि हम इस वर्ष गुरू पूजा अपने-अपने घरो में श्रद्धा भाव एवं आत्मियता से करे।
गुरू पूर्णिमा पर्व 5 जुलाई 2020 रविवार प्रातः5:15 पर ब्रह्मलीन सतगुरु देव धन्नी फ़क़ीर, ब्रह्मलीन संत मोहनी देवी जी की प्रतिमा का गुरुपूजन !
प्रातः 9:00 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन, पूजन अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिवार के साथ सादगी पूर्ण महोत्सव मनाया जायेगा। गुरू पूर्णिमा पर्व पर आयोजित पूजन अर्चन सत्संग प्रवचन का फेसबुक vijay khemani से लाईव दर्शन-प्रवचन का लाभ प्राप्त करे। गुरू पूजन अपने-अपने
घरों में ही श्रद्धाभाव से करें !
दौलत खेमानी,विजय खेमानी
धनेश्वर मन्दिर अजमेर