बाड़मेर शहर में 14 कोरोना पॉजिटिव ,मुख्य किराना व्यापारी के पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ी

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा
,शुक्रवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा द्वारा पुनः लगाए सात दिन के लॉक
डाउन के साथ ही शनिवार को प्रातः 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं,ये
सभी केस बारमेर शहर के हैं ,इसमें एक किराना का प्रमुख व्यापरी भी शामिल
हैं जिस्ज्के चलते जिला प्रशासन के साथ आम आदमी की चिंता बढ़ गयी ,इस
किराने के व्यापारी का भाई भी दो दिन पहले पॉजिटिव आया था ,जिसके बाद
पॉजिटिव केस की लाइन लग गयी ,उल्लेखनीय हे की शुक्रवार को भी जिले में 22
पॉजिटिव आये थे,आज फिर १४ आये जिनमे सभी बाड़मेर शहर के विभिन इलाको से
हैं,चूँकि शुक्रवार रात से शहर में कर्फ्यू लगा हैं पूर्ण लॉक डाउन लगा
रखा हैं ,

error: Content is protected !!