सुगम्य रास्ता अभियान से 154 रास्तों का मिला लाभ

अजमेर, 8 अगस्त। अजमेर संभाग में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक की पहल पर सुगम्य रास्ता अभियान के अन्तर्गत आमजन को 154 रास्तों का लाभ मिला है।

     संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि अजमेर संभाग के चारों जिलो अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक में जुलाई माह से सुगम्य रास्ता एवं राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया गया। इसमें सभी जिलों के राजस्व अधिकारियों द्वारा रास्ता खोलने एवं राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया। इस दौरान आमजन को 154 रास्तों का लाभ मिला। इनमें से जिला अजमेर में 86, भीलवाड़ा में 12, नागौर में 44 तथा टोंक में  12 है।

     उन्होंने बताया कि इस दौरान 66 चालू रास्तों का राजस्व रिकार्ड में एलआर एक्ट की धारा 131 के अन्तर्गत दर्ज किया गया। इनमें 65 प्रकरण अजमेर के तथा एक प्रकरण टोंक का था। आरटी एक्ट की धारा 151 के अन्तर्गत 75 रास्तों से अतिक्रमण हटाए गए। इनमें अजमेर में17, भीलवाड़ा में 8, नागौर में 40 एवं टोंक में 10 है। इसी प्रकार आरटी एक्ट की धारा 251 ए के अंतर्गत 13 नए रास्ते कायम किए गए। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा एवं नागौर के 4-4 तथा टोंक के 12 है।

error: Content is protected !!