आज दिनांक17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन भाजपा बजरंग मण्डल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में मनाया।
राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि सुबह से लगातार मंडल के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ओर शाम को निजी गार्डन में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी के नेत्रदान -महादान के संकल्प को पूरा करने हेतु युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लोय उसके पश्चात मोदी जी का केक काट मुँह मीठा कराया।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र जादम , अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री साहिल अनवर , युवा नेता हर्षद सारस्वत , मीडिया प्रभारी अनुज माथुर ,शक्ति केंद्र प्रभारी पंकज सोनी , अक्षत शर्मा , रमेश चौहान , तोहिद , सक्षम , नरेश चौधरी , विकास सिंह गौड़ आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरू
मंडल उपाध्यक्ष
