टेक महिन्द्रा और राकुटेन मोबाइल ने वैश्विक ग्राहकों को राकुटेन कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए गठबंधन किया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर, 2020- डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रीइंजीनियरिंग सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा और मोबाइल संचार के लिए जिम्मेदार राकुटेन ग्रुप की कंपनी राकुटेन मोबाइल इंक ने आज घोषणा की कि इन दोनों कंपनियों ने एक समझौता किया है जिसमें टेक महिन्द्रा को राकुटेन कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म (आरसीपी) के लिए वैश्विक बाजार में अवसर तलाशने हेतु एक पसंदीदा साझीदार के तौर पर नियुक्त किया गया है।
राकुटेन मोबाइल और टेक महिन्द्रा का लक्ष्य नेटवर्क सेवाओं में परिवर्तन लाकर और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों का अनुभव बढ़ाकर नवप्रवर्तन को गति प्रदान करना है। इस समझौते के आधार पर एक तरजीह प्राप्त साझीदार के तौर पर टेक महिन्द्रा आरसीपी के वैश्विक ग्राहकों के लिए मोबाइल नेटवर्क के विकास एवं उसकी स्थापना में सहयोग प्रदान करने में अपनी प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टेवयर उपलब्ध कराएगी। इस समझौते के जरिये टेक महिन्द्रा राकुटेन मोबाइल को मैनेज्ड आईटी, सिक्युरिटी और नेटवर्क सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी और टेक महिन्द्रा को आरसीपी का आधिकारिक रिसेलर के तौर पर भी नामित करने की योजना है।
राकुटेन इंक के अध्यक्ष एवं सीईओ मिकी मिकितानी ने कहा, जबरदस्त प्रौद्योगिकी और जापान में हमारे पहले पूर्ण वर्चुअलाइज्ड मोबाइल नेटवर्क की लांचिंग के साथ हम मोबाइल सेवाओं की आपूर्ति को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। दूरसंचार उद्योग के डिजिटल परिवर्तन के लिए एक साझा विजन के साथ मैं टेक महिन्द्रा के साथ इस साझीदारी की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इससे विश्वभर के ग्राहकों को अधिक प्रतिक्रियात्मक एवं कुशल सेवाएं मिल सकेंगी।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, डिजिटल परिवर्तन उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी के तौर पर टेक महिन्द्रा विश्वभर में हमारे ग्राहकों के लिए वृहद डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने को प्रतिबद्ध है। राकुटेन मोबाइल के साथ यह अपनी तरह का पहला गठबंधन है जिससे न केवल उनके साथ हमारी मौजूदा साझीदारी मजबूत होगी, बल्कि इससे हम दूरसंचार क्षेत्र में नवप्रवर्तन को गति देने में समर्थ होंगे जिससे ग्राहकों का अनुभव समृद्ध होगा और मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी में परिवर्तन लाने में हम अग्रणी होंगे।
आरसीपी एक क्लाउड नेटिव प्लेटफॉर्म है जो दूरसंचार कंपनियों और दुनियाभर के उपक्रमों को तेज गति एवं कम खर्च में आसानी से सुरक्षित एवं ओपन मोबाइल नेटवर्क बनाने में समर्थ बनाता है जिससे वे आय के नए स्रोत का सृजन कर सकें और ग्राहकों को अनूठे अनुभवों की पेशकश कर सकें। आरसीपी का विकास राकुटेन मोबाइल द्वारा किया गया और यह जापान में उसके नयी पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क पर आधारित है जो कंटेनर्स एवं माइक्रो सर्विसेज सहित वर्चुअलाइजेशन एवं ऑटोमेशन में नवीनतम प्रौद्योगिकी का मेल कराता है। यह प्रमुख सुरक्षित परिचालन सिद्धांतों पर निर्मित है।
टेक महिन्द्रा और राकुटेन मोबाइल अपनी साझीदारी का उपयोग आरसीपी पर आधारित वर्चुअलाइज्ड मोबाइल नेटवर्क विकसित एवं स्थापित करने में करेंगी जिससे दूरसंचार क्षेत्र में अवरोध दूर किया जा सके। आरसीपी में राकुटेन मोबाइल नेटवर्क के सभी घटक शामिल हैं जिसमें विभिन्न वेंडरों की ओर से टेलीकॉम एप्लीकेशंस, ओएसएस और बीएसएस, एज कंप्यूटिंग और वर्चुअल नेटवर्क मैनेजमेंट के कार्य शामिल हैं। आरसीपी में ऐप स्टोर जैसा इंटरफेस समाहित है जहां ग्राहक अपनी स्थानीय जरूरतों के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म को ढाल सकते हैं।
राकुटेन मोबाइल के प्रतिनिधि निदेशक, कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीटीओ तारिक आमीन ने कहा, इस साल अप्रैल में दुनियाभर के अग्रणी साझीदारों की मदद से हम विश्व के प्रथम पूर्ण वर्चुअलाइज्ड मोबाइल नेटवर्क पर पूर्ण वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करने का ऐतिहासिक कीर्तिमान हासिल कर सके। हम हमारी इस यात्रा के अगले चरण में राकुटेन कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म के जरिये दुनियाभर में ग्राहकों को क्लाउड नेटिव नेटवर्क की पेशकश करने के लिए टेक महिन्द्रा के साथ साझीदारी करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
टेक महिन्द्रा के अध्यक्ष (कम्युनिकेशंस, मीडिया एवं मनोरंजन व्यवसाय) और सीईओ-नेटवर्क सर्विसेज मनीष व्यास ने कहा, नेटवर्क परिवर्तन को गति देने के लिए एंटरप्राइस की ओर से डिसएग्रिगेटेड सॉफ्टवेयर आधारित क्लाउड नेटिव नेटवर्क में काफी रूचि दिखाई जाती रही है। ज्मबीडछगज चार्टर के तहत राकुटेन मोबाइल के साथ हमारे गठबंधन से हम अत्यधिक अनूठे क्लाउड आधारित संचार प्लेटफॉर्म पर आधारित मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने में समर्थ होंगे जोकि मुक्त, विस्तार योग्य और अत्यधिक सुरक्षित है।

error: Content is protected !!