अजमेर, 5 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतराज आम चुनाव 2020 पंचायत समिति क्षेत्र सावर के लिए चुनाव पर्यवेक्षक राजस्व अपील प्राधिकारी कोटा श्रीमती भागवंती जेठवानी को लगाया गया है। इनका अस्थाई पता कमरा नम्बर 7, सर्किट हाउस अजमेर रहेगा। इनके मोबाईल नम्बर 9414182208 है। इस पंचायत समिति के पंचायत आम चुनाव के संबंध में कोई भी व्यक्ति/शिकायतकर्ता चुनाव पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकते है।