आप के कार्यकर्ताओं ने वार्ड 72 में किया जनसंपर्क

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड no 72 में लोगो से डोर to डोर संपर्क किया वार्ड के लोगो ने अपनी समस्याओं से रुबरु कराया।
पार्टी जिलाध्यक्ष मीना त्यागी के नेतृत्व में चले इस अभियान में पार्टी सचिव चन्द्र बालानी, नॉर्थ के जिला उपाध्यक्ष अफाक अली, यूथ से प्रथ्वी नरूका, आयुष, कुणाल और उस्मान भी इस मौके पर मौजूद रहें।
लोगो ने सड़कों पर फैली गंदगी, बिजली और पानी की समस्या पर चर्चा की।
साथ ही वार्ड के लोगो ने आम आदमी पार्टी में जुडने और पार्टी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।

मीना त्यागी
जिलाअध्यक्ष
AAP Ajmer

error: Content is protected !!