जन सहयोग से हर कार्य संभव-डॉ एस के पाटोदी

ऐसे ग्रामीण मजदूर जो काम की तलाश में सुबह सवेरे ही अपने घर से निकल जाते है व इनमें से सैंकड़ो व्यक्तियों को काम नही मिल पाता हैं साथ ही अन्य बेरोजगार, जरूरतमन्दों,बीमार,एकाकी जीवन जीने वाले व्यक्तियों,खानाबदोशों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा देते हुवे *श्री चिन्मयसागर चेरेटिबल ट्रस्ट एवम वर्ल्ड जैन डॉक्टर फोरम के संयोजक* डॉ एस के पाटोदी ने अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमेन श्री बाबूलाल साहू व लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्यो के द्वारा दी जा रही भोजन सेवा,वस्त्र वितरण सेवा,जीवदया के लिए किए जाने कार्य के साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यो की सराहना की व कहा कि जन सहयोग से हर कार्य संभव किया जा सकता है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि *अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक श्री बाबूलाल साहू* के नेतृत्व में भोजन की नियमित रूप से वैशालीनगर स्थित हाट बाजार पर गर्म ताजा भोजन की सेवा सम्मान के साथ व सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे दी जा रही है
इस सेवा में लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथ अजमेर के अन्य समाजसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता,भामाशाह व अन्य व्यक्ति स्वेच्छा से सहयोग कर रहे हैं
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू ने डॉ एस के पाटोदी, डॉ वीना पाटोदी,क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे अजमेर के सभी वर्ग से इस सेवा से जुड़ने की अपील की व बताया कि सुचारू भोजन वितरण व्यवस्था में हरिओम साहू,गणेश साहू,ज्योति कर्मवानी,मोहनसिंह पटेल,सुनीलकुमार सैनी शंकर साहू आदि सेवा दे रहे हैं
बाबूलाल साहू
एडमिनिस्ट्रेटर
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन

error: Content is protected !!