राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा आज गाँव गगवाना में ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक दीपक ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गगवाना सरपंच गुलजार जी कार्यक्रम में मोजूद रहे व कार्यक्रम की सरहना करते हुए गुलजार जी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया साथ ही प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओ व बालिकाओ को प्रशिक्षण पूर्ण करके रोजगार की ओर अग्रसर होने की बात कही
संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा के अनुसार कोविद 19 को देखते हुए प्रशिक्षण में सुरक्षा व सावधानियो को पूरी तरह से ध्यान रखा गया है प्रशिक्षण जिसमे 15-15 महिलाओ व बालिकाओ के 2 बैच बनाये गए हैसभी महिलाओ व बालिकाओ के प्रशिक्षण के दोरान मास्क अनिवार्य है प्रशिशन में आने पूर्व सबी बालिकाओ व महिलाओ की थर्मल स्क्रिंग व सैनिटाइज किया जायेगा यह प्रशिक्षण 2 माह तक नियमित 2.30 घंटे 2 बैच में संचालित किया जायेगा जिसमे लाइफ स्किल,स्पोर्ट्स,कुशल उद्यमी ,जॉब फेयर जैसी गतिविधियों का संचालन किया जायेगा
कार्यक्रम में संस्थान के मास्टर ट्रेनर मनोरमा पवार व संस्था कार्यकर्ता इंदरजीत का योगदान सरहनीय रहा
