केकड़ी 8 जनवरी **पवन राठी*)खनिज विभाग ने आज अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जूनिया के निकट लसाडिया मार्ग पर अवैध परिवहन करते हुए बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है चीन से नियमानुसार चालान वसूल किया जाएगा जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम आज अलसुबह जूनिया मार्ग पर कस्टमर निकली इसी दौरान बजी से भरे दो ट्रैक्टर आ रहे थे खनिज विभाग की टीम ने ट्रैक्टरों को रुकवा कर बद्री निर्गमन के दस्तावेज मांगे तो ट्रैक्टर चालक दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा सके वह एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया खनिज विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से दोनों ट्रैक्टरों को मौके से जप करके केकड़ी पुलिस थाने ले आए ।दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करके चालान राशि वसूल की जाएगी