निधि समर्पण के लिए रामसेवकों को सौंपी जिम्मेदारी

ब्यावर, 10 जनवरी। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान से जुड़े रामसेवकों की एक बैठक कटारिया कॉलोनी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में आयोजित की गई।
सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि बैठक में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह की योजना के तहत उपबस्ती प्रमुख, सहप्रमुख व निधि प्रमुख नियुक्त किए गए। मंडल प्रमुख कृष्णा भूतड़ा ने रामसेवकों को दायित्व सौंपे। कटारिया कॉलोनी उपबस्ती प्रमुख टीकम चौहान, सहप्रमुख भागचंद जेसवानी व निधि प्रमुख अनिल राजवानी को बनाया गया। गणेशपुरा उपबस्ती प्रमुख पंकज टांक, सहप्रमुख राहुल पारीक व निधि प्रमुख तुलसाराम चौधरी को बनाया गया। इसी प्रकार जालिया लिंक रोड महावीर नगर उपबस्ती प्रमुख लक्की मकवाना, सहप्रमुख मुकेश प्रजापत व अशोक मेवाड़ा एवं निधि प्रमुख विवेक शर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक में बस्ती प्रमुख नरेंद्र चौहान ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में राम मंदिर को लेकर जन जागरण अभियान के माध्यम से रामभक्तों को जोड़ा जाएगा। बैठक में सुभाष ओझा, विवेक शर्मा, मुकेश गुरनानी, मुकेश प्रजापत, तुलसाराम चौधरी, लक्की मकवाना, पंकज टांक, सत्यनारायण, अशोक मेवाड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सुमित सारस्वत
सह प्रचार प्रमुख
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति

error: Content is protected !!