केकड़ी 12 जनवरी (पवन राठी) भारतीय जनता पार्टी केकड़ी नगर पालिका चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों ने केकड़ी नगर के 40 वार्डो से प्राप्त प्रत्याशियों को सूचीबद्ध कर उनको आगे भिजवाने हेतु सूचीबद्ध किया तथा शीघ्र ही जिला कमेटी इन पर विचार विमर्श कर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया , स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर ने कहा कि केकड़ी शहर में नगर पालिका चुनाव हेतु पार्टी ने एकजुटता से विचार विमर्श कर पैनल को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और पार्टी एकजुटता से बोर्ड बनाने को संकल्पबद्व है, कार्यकर्ताओं से मैं पिछले 3 दिनों से विभिन्न बैठकों में सम्मुख हुआ हूं उनके जोश खरोश को देखते हुए मैं दावे के साथ कहता हूं कि केकड़ी नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनेगा।इस मौके पर नगर पालिका चुनाव समन्वयक देहात जिला महामंत्री पवन जैन, चुनाव संयोजक अनिल मित्तल,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,
सह संयोजक सत्यनारायण चौधरी, केकड़ी शहर मंडल प्रभारी वैभव तेला, अजमेर देहात जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,
पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री लाल माली व रामनिवास तेली,प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत,टाँकावास सरपंच रोबिन सिंह उपस्थित थे।
