नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कारखाना शाखा एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद जयंती के अवसर पर पीडित मानव सेवार्थ विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर हजारीबाग अजमेर स्थित रेलवे के यूनियन कार्यालय पर लगाया गया है पीड़ित मानव सेवार्थ लगाए गए शिविर में रेलवे के अधिकारी,कर्मचारियों सहित क्लब के सदस्यो ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल व सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंकों में रक्त की कमी चल रही हैं इसकी पूर्ति हेतु क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में लगाये गए शिविर का रेलवे यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर,मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा,अरुण गुप्ता,मोहन चेलानी,क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन सहित अन्य अधिकारियों ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदानदाताओ का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर एक सो नव्वे व्यक्तियों द्वारा रक्त का दान किया गया जिसे सौ यूनिट मित्तल हॉस्पिटल,बीस यूनिट रेलवे हॉस्पिटल व सत्तर यूनिट रक्त त्रिवेणी ब्लड बैंक में संग्रहित करवाया गया
इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,उपाध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी आदि ने सेवा दी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव