केकड़ी के समाजसेवी अनिल मित्तल ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपए का चैक

केकड़ी 22 जनवरी(पवन राठी)
अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड के प्रमुख समाजसेवी अनिल मित्तल ने अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर के लिए 51 लाख रुपए की राशि दान दी है। मित्तल ने 21 जनवरी को 51 लाख रुपए का चैक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार धर्मराज को सौंपा। इस अवसर पर लालाराम, रामनरेश, यशवंत बेली आदि भी उपस्थित रहे। यह चैक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से दिया गया है। मित्तल ने कहा कि सहयोग राशि उनके गुरु जैन संत प्रसन्न सागर महाराज, पिता महावीर प्रसाद मित्तल तथा माताजी मुन्नी देवी की प्रेरणा से दी गई है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मस्थली पर मंदिर का निर्माण होना सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।

error: Content is protected !!