
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा एक-दो दिन में काला पत्र जारी कर कांग्रेस के कुशासन का कच्चा चिट्ठा खोलेगी। साथ ही भाजपा का दृष्टि पत्र जारी कर आमजन को अपनी रीति-नीति और विकास से अवगत कराएगी।
देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनेगा, जिससे अजमेर के विकास को नए पंख लगेंगे। स्मार्ट सिटी की कस्टोडियन एजेंसी नगर निगम है, इसलिए भाजपा बोर्ड बनने पर स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार से मिलने वाले धन का सदुपयोग कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।
कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ
उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। सभी कार्यकर्ता भाजपा को सभी वार्डों में जिताकर भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अजमेर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस का कोई धणी-धोरी नहीं है और जिसकी नाव बिना नाविक के चल रही है, उसका डूबना तय है। मतदाता भी यह समझ चुके हैं कि जो कांग्रेस सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं कर सकी, वह अजमेर का भला क्या विकास कर सकती है। ऐसे में जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है और वह भाजपा को सभी वार्डों में भारी मतों से जिताकर भाजपा का ही बोर्ड बनाएगी।
मुस्लिम आएं भाजपा के साथ
उन्होंने तीन मुस्लिम वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को केवल अपना वोट बैंक समझा और उनकी भलाई के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने तो शहर में मुस्लिम वार्डों में अपने प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारे, जिससे यह जाहिर होता है कि उसने मुस्लिमों की घोर उपेक्षा की है। उन्होंने मुस्लिमों का आह्वान किया कि वे भाजपा की तरफ कदम बढ़ाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’सबका साथ-सबका विकास’’ नारे को प्रबल करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं किसी एक वर्ग के लिए नहीं, सभी वर्गों के लिए हैं, जिनमें मुसलमानों के विकास के लिए भी अनेक योजनाएं शामिल हैं।
अजमेर की जीत का सीधा संबंध मोदी से
देवनानी ने कहा कि अजमेर नगर निगम चुनाव का सीधा सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है, क्योंकि मोदी ने देश में सबसे पहले स्मार्ट सिटी की सौगात अजमेर को ही दी। इसके लिए केंद्र सरकार करोड़ों रूपए भी दे रही है, जिससे अनेक विकास कार्य चल रहे हैं। अजमेर में भाजपा का बोर्ड बनने मोदी के पास यह संदेश जाएगा कि उन्होंने जिस शहर को सबसे पहले स्मार्ट सिटी की सौगात दी, उस शहर में सभी वार्डों में भारी मतों से जीतकर भाजपा ने बोर्ड बनाया है।
इन वार्डों में खुले चुनाव कार्यालय
देवनानी ने शुक्रवार को माकड़वाली रोड पर वार्ड 78 से भाजपा प्रत्याशी के,के. टांक, छोटा चैक, डिग्गी बाजार में वार्ड 11,12 व 13, लोहाखान टेम्पो स्टैंड के पास वार्ड 63 से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्रसिंह राठौड़, क्रिश्चियन गंज में नांदेश्वर मंदिर के सामने वार्ड 67 से भाजपा प्रत्याशी नलिनी शर्मा तथा नागफणी गली नंबर चार में वार्ड 7 से भाजपा प्रत्याशी वंदना नरवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इसके बाद देवनानी ने वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा पाराशर के समर्थन में पंचोली चैराहा पर आयोजित बैठक को संबोधित किया।
यह भी मौजूद रहे
इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, आनंदसिंह राजावत, रामबाबू शर्मा, राजेश शर्मा, शिवदत्त पाराशर, राकेश डिडवानिया, कल्लू बंजारा, प्रेमचंद मेघवाल, अफसान चिश्ती, शफीक खान, फराद सागर, अनिल नरवाल, संजय अरोड़ा, संजय लड्ढा, अरविंद पाराशर आदि भी मौजूद रहे।