अजमेर, 22 जनवरी। नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की गई है। इसे वार्ड में विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के चयनित मतदान केन्द्रों एवं उनमें समाविष्ट निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया। यह सूची संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वार्ड में 2 प्रमुख सहज दृश्य स्थानों पर, नगरीय निकाय के नोटिस बोर्ड पर तथा आरओ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी यह सूची उपलब्ध करवाई जाएगी।