लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,
श्रीमती रेखा सोनी एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से हिन्दू तीर्थक्षेत्र हरिद्वार में रहने वाले जरूरतमंद एक सौ बीस बच्चों को पार्षद श्री अनिरुद्ध भाटी व व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष श्री रामदयाल जी के मुख्य आथित्य में छात्र छात्राओं को गणवेश, जैकेट्स व ठंड से बचाव हेतु टोपे के साथ मिष्ठान के पैकेट्स का वितरण किया।
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी व श्रीमती रेखा सोनी के संयोजन में तीर्थनगरी हरिद्वार में स्थित वेद निकेतन धाम भूपतवाल में सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश, डॉ. श्यामपुरी,जेनेश्वर त्यागी, श्री लालचंद, श्री गंगाराम जी पाल, श्री सुनीत झा व श्रीमती स्नेहलता झा क्षेत्र प्रभारी अनिता भारती द्वारा चयनित एक सौ बीस बच्चों को नए वस्त्र के साथ आवश्यक सामग्री सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भेंट की। यहां से जाकर बसे क्लब के पूर्व सदस्य श्री घनश्याम सोनी के संयोजन में सभी जरूरतमन्दों को यह सेवा क्रमबद्ध तरीके से दी गई ।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो विशेषकर बेहद जरूरतमन्दों सेवा दी जा रही है।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव