एलिवेटेड रोड के नक्शे में सुधार करने की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारीगण ने संभागीय आयुक्त वीना प्रधान, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से एलिवेटेड रोड के गलत निर्माण से भविष्य में शहर में आने वाली मुख्य समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराकर तीनों अधिकारियों को अलग अलग ज्ञापन दिए। महासंघ के नेतृत्व में अन्य बाजारों के संगठन जिनमें केसरगंज व्यापारिक संघ, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ, मार्टिण्डल ब्रिज व्यापारिक संघ, कबीर मार्ग व्यापारिक संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी उपस्थित थे। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व विकास अग्रवाल ने बताया कि बाटा तिराहे से केसरगंज व अन्य क्षत्रों में असंख्य लोगों का आवागमन होता है और सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन आते हैं। एलिवेटेड रोड की अंतिम भुजा जो वर्तमान में मार्टिण्डल ब्रिज के पहले उतारी जा रही है जिससे एक ओर तो बाटा तिराहा ही खत्म हो जाएगा दूसरी ओर भुजा को मार्टिण्डल ब्रिज से नहीं जोड़ने से जबरदस्त एक्सीडेंट जोन बन जायेगा, समस्त क्षेत्र का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा, बारिश में जबरदस्त पानी का बहाव होने से स्टेशन रोड व केसरगंज स्थित दुकानों में पानी भर जाएगा। अधिकारियों से मिले शिष्टमंडल ने कहा कि उक्त बाटा तिराहे का अस्तित्व बरकरार रहे और निर्माणाधीन ब्रिज की भुजा को मार्टिण्डल ब्रिज से हर हालत में जोड़ना जरूरी है ताकि उपरोक्त समस्याओं से रूबरू न होना पड़े, जिस पर अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को बुलाकर जानकारी ली औऱ मौके पर जाकर उल्लेखित समस्याओं की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया जिस पर शिष्टमंडल ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार महावीर सर्किल व जयपुर रोड पर भी एलिवेटेड रोड को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया जिस पर भी अधिकारियों ने रिपोर्ट मंगवा कर निराकरण का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पूर्व में भी इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। शिष्टमंडल में अजमेर शहर व्यापार महासंघ अध्यक्ष किशन गुप्ता, नगर सुधार न्यास पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, महासचिव प्रवीण जैन, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल, बिमल नागरानी, शैलेन्द्र अग्रवाल, अमित जैन, अशोक बिंदल, राजकुमार गर्ग, बालेश गोहिल, अरविंद अग्रवाल, राजीव जैन, अशोक गांधी, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल आदि शामिल थे।
उप जिला पुलिस अधीक्षक(ट्रैफिक) पार्थ शर्मा जायजा लेने मौके पर हुए उपस्थित
शाम 4.00 बजे शर्मा मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जहां महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व अन्य पदाधिकारीगण ने आने वाली परेशानियों के बारे में मौके पर विस्तार से अवगत कराया। पार्थ शर्मा ने पूर्ण आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में मौका निरीक्षण कर लिया गया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को शीघ्र ही दी जाएगी।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!