बाड़मेर। मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के गठन पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ द्वारा नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान व स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रावत त्रिभुवन सिंह, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी, मुस्लिम युवा कमेटी सहित मुस्लिम समाज के कई मौजीज लोगों ने शिरकत की।
इस अवसर पर युवा नेता आजादसिंह राठौड़ ने कमेटी के पदाधिकारियों सहित तमाम मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश करते हुये कहा कि बाड़मेर की अपनायत बेमिशाल है। यहां हिंदू- मुसलमान एक परिवार के जैसे रहते आये है। हमें अपने पूर्वजों की रहन-सहन और संस्कृति को जीवंत रखते हुये इस परम्परा को आगे भी कायम रखना होगा। जिससे हमारी आने वाली पीढि़यां इस चमन में खुशहाल और आबाद रह सके।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद लाल सिद्धिकी ने युवा नेता आजादसिंह राठौड़ द्वारा आयोजित स्नेहमिलन व मुस्लिम समाज के सम्मान समारोह का आभार व्यक्त करते हुये कहा सामाजिक सद्भाव और आपसी मेलमिलाप के जरिये ही मुस्लिम कौम मुख्यधारा से जुड़कर विकास की राह अख्तियार कर सकती है।
इस अवसर रावल त्रिभुवन सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज बेहद पिछड़ा हुआ है। ऐसे में युवाओं को आगे आकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए नए आयाम स्थापित करने होंगे। कौम के हर पिछड़े तबके को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार, स्वास्थ्य व आर्थिक क्षैत्र में जागरूकता पैदा करना होगा। तभी यह समाज एकजुट और मजबूत होकर एक नया स्थान पा सकेगा।
मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी ने मुस्लिम समाज की नवगठित कमेटी के सम्मान पर आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज सामाजिक हित में सदा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा।
इस अवसर पर कमेटी के सचिव आदिल खान ने कहा कि कमेटी का मुख्य उद्धेश्य समाज में दीनी तालिम के साथ दुनियावी तालिम को बढ़ावा देना, रोजगार, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये बेहतर प्रयास करना तथा पिछड़े मुस्लिम समुदाय को मुख्य धारा में जौड़कर समाज का विकासशील श्रेणी में लाना है। युवा कमेटी के सचिव इमरान खान ने कहा कि यह कमेटी जिले में शांति सद्भाव, आपसी भाईचारा, कौमी एकता को बढ़ावा देने व गंगा-जमूनी संस्कृति को जीवंत रखने का अथक प्रयास कर रही है
कार्यक्रम के प्रारम्भ में रावत त्रिभुवन सिंह व युवा नेता आजादसिंह राठौड़ द्वारा जामा मस्जिद के पेश इमाम, मुस्लिम इंतेजामिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर किया गया।
ये रहे मौजूद : इस अवसर पर दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा रेल्वें कुआं नं. तीन के सदर ए मुदर्रिश मौलाना मठार सिद्धिकी नगर परिषद के पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, सयुंक्त सचिव हारूण भाई कोटवाल, नायब सदर युसुफ भाई हाले पोतरा, संयोजक युसुफ कोटवाल, हाजी अयूब खान तेली, हाजी इशू खान तेली, पूर्व सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, मुख्तियार नियारगर, शाह मोहम्मद सिपाही, इमरान खान, शोकत शेख़, जाकिर हुसैन, इकबाल मोहम्मद सहित कई मोमीन भाइयों ने शिरकत की।