बार एसोसिएशन केकड़ी ने किया पूर्व न्यायाधीश का अभिनंदन

केकड़ी 17 फरवरी(पवन राठी)
बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष चेतन धाभाई के नेतृत्व में बार संघ के सदस्यों ने केकड़ी में पूर्व में पदस्थापित रह चुके न्यायाधीश नागेंद्र सिंह का बुधवार को
केकड़ी आगमन पर स्वागत किया।इस अवसर पर बेंच की और से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मुकेश आर्य ने तथा बार संघ की और से अध्यक्ष चेतन धाभाई,उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी,महासचिव सीताराम कुमावत, अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी,एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, नवल किशोर पारीक,रामअवतार मीणा,भैरूसिंह राठौड़,रवि शर्मा,महावीर गुर्जर सहित कई अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए साफा बंधवाया।इस अवसर पर न्यायाधीश मुकेश आर्य ने बार संघ केकड़ी के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि बार एवं बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की केकड़ी बार एक मिसाल है।उन्होंने कहा कि संघ द्वारा यह यह एक अच्छी परिपाटी चलाई जाती है कि जो न्यायाधीश यहां पदस्थापित रह चुके होते हैं उनके साथ पारिवारिक सदस्य के रूप में मान सम्मान देते हैं तथा यहां आने पर सम्मान व अभिनंदन करते हैं।वहीं न्यायाधीश नागेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में वो भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं,आज न्यायिक कार्य के अवसर पर केकड़ी आने पर जिस प्रकार से बार व बेंच ने उनका सम्मान किया वो उसके लिए आभारी है उन्होंने कहा कि बार के सकारात्मक सहयोग से ही बेंच अपना काम न्यायिक कार्य सुगमतापूर्वक कर पाती है।केकड़ी बार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि केकड़ी में उनकी पहली पोस्टिंग थी।जहां पर उन्हें बहुत सकारात्मक माहौल व सहयोग मिला था जिसे वो कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि केकड़ी बार एसोसिएशन राजस्थान की एकमात्र ऐसी बार है जिसका बेंच के साथ अत्यंत सौहार्दपूर्ण रिश्ता रहता है।यही कारण है जो यहां की बार बैंच को ना केवल सम्मान देती है वरन यहां की बार द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण के माध्यम से यहां न्यायिक कार्य संपादित करवाने में सकारात्मक सहयोग भी किया जाता है बार एवं बेंच के सौहार्दता रिश्तों की मिसाल है।

error: Content is protected !!