आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को नगर निगम अजमेर के नवनिर्वाचित महापौर ब्रजलता हाडा ,उपमहापौर नीरज जैन ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान यह ध्यान में आया कि एक ही विषय से संबंधित कार्य के लिये निगम में कक्ष अलग-अलग व दूर होने के कारण एक ही विषय से संबंधित कार्य के लिए आमजन व कर्मचारी को परेशान होना पड़ता है
ऐसे में महापौर ने कहा कि निगम में कक्षों की व्यवस्था इस प्रकार होगी जिससे एक विषय से संबंधित कार्यो का निस्तारण आसपास के कक्षों में ही संभव हो
नगर निगम में अधिकांश पुरानी फाइलें कक्षों में ही होने से कर्मचारी व अधिकारियों को स्थान उस उपयुक्त कक्ष में नहीं मिल पा रहा है ऐसे में नियमित काम नहीं आने वाली फाइलों को व्यवस्थित कक्षों में रखने की व्यवस्था की जाए जिससे कर्मचारियों अधिकारियों को कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थान मिल सके
साथ ही अब नगर निगम अजमेर मे 80 पार्षद होने के बाद वर्तमान पार्षद कक्ष अत्यंत छोटा पड़ेगा ऐसे में महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि परिसर मे नये व बड़े व सभी सुविधाओं से युक्त नया पार्षद कक्ष बनाने का प्रयास किया जायेगा
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के कर्मचारी व पार्षद उपस्थित रहेंे।