जिला परिषद की योजनाओं की समीक्षा का किया आयोजन

22.02.2021 अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जिला परिषद अन्तर्गत संचालियत योजनाओ की प्रथम समीक्षा बैठक का किया आयोजन। बैठक मंे श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता वरिष्ठ लेखाधिकारी(ग्रामीण प्रकेाष्ठ), श्री धारू सिह चैहान वरिष्ठ लेखाधिकारी(पंचायती राज), सुश्री प्रेम मीना लेखाधिकारी महानरेगा, श्री हरीष वरन्जानी अधिषाषी अभियन्ता पंचायती राज, श्री कबीर अख्तर अधिषाषी अभियन्ता महानरेगा, श्री आर पी शर्मा अधिषाषी अभियन्ता ग्रामीण प्रकोष्ठ, श्री कमलेष सैनी सहायक अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख महोदया को अधिषाषी अभियन्ता योजना प्रभारी पंचायती राज द्वारा अवगत कराया गया कि पन्द्रहवे वित्त अयोग अन्तर्गत जिला परिषद स्तर से जिले में राज्य सरकार से वित्त आयोग में राषि उपलब्ध नहीं हाने से स्वीकृतिया जारी नही की जा रही है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में जिले में नवसृजित 43 ग्राम पंचायतों मे से 41 ग्राम पंचायतो के भवन की स्वीकृति नरेगा योजना एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग योजना से कन्वर्जन कर जारी कर दी गई है। साथ ही स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण फेस 2 अन्तर्गत जिले में प्रत्येक ब्लाक में 35 ग्रामों की विपेज सेन्षन मेप एण्ड डीपीआर तैयार कर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यो की कियान्वन करने की प्रगति से अवगत कराया ।अधिषाषी अभियन्ता महानरेगा द्वारा योजना की जानकारी देते हुऐ बताया कि जिले में 325 ग्राम पंचायतो मे से 302 ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन हो रहा है। साथ ही जिले मंे 2078 कार्यो पर 156700 श्रमिक का नियोजन होना बताया गया है । अधिषाषी अभियन्ता ग्रामीण विकास ने जिला प्रमुख महोदया को ग्रामीण प्रकोष्ठ मे संचालित एमपी-एमएलऐ योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देते हुऐ बताया कि योजना में निरन्तर प्राप्त कार्यो की स्वीकृति जारी की जा रही है साथ ही प्राप्त प्रकरणों को समयबद्धता के साथ निस्तारित किया जा रहा है। अधिषाषी अभियन्ता वाटरषेड द्वारा जिला प्रमुख महोदया को जलग्रहण अन्तर्गत संचालित राजीव गांधी जलग्रहण योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत कराया।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा विभिन्न योजनओं की समीक्षा उपरान्त यांेजना प्रभारीयो को निर्देष दिये गये कि कार्यालय में संचालित समस्त योजनओ की प्रगति संतोषजनक है किन्तु कुछ योजना जिसमें भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यो की प्राप्ति समय पर नही हो रही है उन योजनाओं त्वरित गति प्रदान करने के लिऐ प्राप्त कार्यो को की स्वीकृति संबंधि कार्य चाहे व नरेगा हो या अन्य योजना तत्काल ही किया जावे जिससे ग्राम स्तर पर ग्रामवासीयांे द्वारा कार्यमांग की पूर्ति की जा सके व सभी को रोजगार प्राप्त हो सके। पूर्व में पूर्ण कार्यो के समायोजन का कार्य भी निरन्तर किया जावे। जिससे किसी भी योजना का धन का पूर्ण उपयोग कर ग्राम का स्वार्गीण विकास किया जा सके और योजना को माईनस मद होने से बचाया जा सके। जिला प्रमुख महोदया ने यह भी निर्देष प्रदान किये की समस्त कार्यालय व अधीनस्थ विभाग की योजनाओं की भौंितक एवं वित्तीय प्रगति से समय समय पर अवगत करावे जिससे कोई भी व्यवधान उत्पन्न होने पर उसका निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जावे। सभी अधिकारीयो एवं कार्मिको को अपना कार्य पूर्ण संवेदनषीलता एवं समयबद्धता से करने के निर्देष दिये साथ ही कार्यो के निस्तारण की पद्धति को सकारात्मकता में बदलने के स्पष्ट निर्देष प्रदान किये।

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा सदैव की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित समस्त विकास अधिकारीगण एवं अधीनस्थ विभागा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!