ब्यावर से मण्डावर काछबली रोडवेज पुनः संचालन की मांग

मण्डावर सरपंच ने रोडवेज प्रबंधक को पत्र लिखकर मण्डावर काछबली रोड़वेज पुनः प्रारम्भ करने की मांग
मण्डावर काछबली से ब्यावर से पुनः रोडवेज प्रारंभ की मांग
कोरोना काल में रोडवेज बंद होने से ग्रामीण परेशान

प्यारी रावत
मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ब्यावर के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर पूर्व में संचालित ब्यावर से मण्डावर काछबली रोडवेज बस को पुनः प्रारंभ करने की मांग की है। पत्र में बताया है कि पिछले 30 वर्षों से ब्यावर से मण्डावर काछबली व काछबली मण्डावर से ब्यावर बस का नियमित संचालन किया जा रहा था परंतु कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बस बंद होने के बाद पुनः प्रारंभ नहीं किया। जिससे मण्डावर काछबली से टॉडगढ़, भीम, जस्साखेड़ा, सूरजपुरा, जवाजा, सूरजपुरा, ब्यावर जाने आने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना
30 वर्षों से संचालित ब्यावर से मण्डावर काछबली रोडवेज पुनः प्रारम्भ करने से मगरा क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

प्यारी रावत
सरपंच- ग्राम पंचायत मण्डावर

error: Content is protected !!