चेटीचण्ड महोत्सव पर हो माकूल बंदोबस्त: देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 7 मार्च।
विधायक वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर 13 अप्रेल को चेटीचण्ड महोत्सव के अवसर पर माकूल बंदोबस्त कराये जाने का आग्रह किया है। चेटीचण्ड के अवसर पर अजमेर शहर में पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष भगवान झूलेलाल साहब की मूर्तियों की नगर परिक्रमा का धार्मिक व सांस्कृति शोभायात्रा के रूप में आयोजन किया जाता है।
देवनानी ने जिला कलक्टर को कार्यक्रम के बारे में यह बताया कि 13 अप्रेल को चेटीचण्ड के अवसर पर प्रस्तावित शोभायात्रा में समाज में चेतना लाने वाली तथा सिन्धियत व भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शिक्षाप्रद व प्रेरणादायी लगभग 60 झांकियां सम्मिलित होगी। यह धार्मिक एवं पारम्परिक शोभायात्रा दोपहर 2 बजे पूज्य लाल साहिब मंदिर, झूलेलाल धाम, देहली गेट से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि लगभग 10 बजे गंज गुरूद्वारे पर सम्पन्न होगी।
उन्होंने जिला कलक्टर से शोभायात्रा के सफल व निर्विघ्न आयोजन हेतु आवश्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रति वर्ष की भांति समाज के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक बुलाने का आग्रह भी किया। उन्होंने शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग पर सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, साफ-सफाई, विभिन्न लाईनों के लीकेज ठीक व नीचे झूलते बिजली के तारों व अन्य केबलों को खींचवाने आदि कार्य कराये जाने के साथ ही ट्रªेफिक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराने व विशेषरूप से एलीवेटेड रोड के कार्य से प्रभावित मार्गो पर यातायात की विशेष व्यवस्था करवाने का आग्रह भी किया जिससे शोभायात्रा निर्बाध रूप से निकल सके व आमजन को भी कोई तकलीफ ना हो।

error: Content is protected !!